गांधी जी और उनको असली श्रदांजलि

आज के हिन्दू मुस्लिम वैमनस्य को देखकर सोचता हूँ कि बटवारा सही था।
परंतु फिर ख्याल आता है कि आज का वैमनस्य उसी बटवारे का by product ही तो है।
सोचो अगर बटवारा ना होता तो 3-4 प्रत्यक्ष और अनगिनत अप्रत्यक्ष युध्द ना होता। कश्मीर में आग ना लगी होती। हथियार की खरीद में अरबो खरबो बेकार खर्च ना होते। हज़ारों जान ना जाती। बटवारे में आधे इधर, आधे उधर दिल ना रह जाते, फ़ैज़ और फिराक के नाम पर राजनीति ना होती etc etc..

परंतु यह सब हुआ। क्योंकि भारतीय मुसलमान गांधी पर भरोसा कर के इधर ही रुक गया, परंतु उसका भरोसा रोज़ रोज़ टूटा।
दूसरी तरह हिन्दू गांधी जी पर भरोसा किये बैठा था गांधी जी के जिंदा रहते देश का बटवारा होगा ही नही, परंतु बटवारा हुआ और हिन्दू का भरोसा भी टूटा।

फिर उल्लू गोडसे ने गांधी जी को शहीद कर दिया। अर्थात कीचड़ में पड़ने से बचा लिया। वरना गांधी जी अभी कम से कम 10 साल और जीवित रहते और देखते की उनके शिष्य उनके प्यारे देश को किस तरह एक बटवारे के बाद कभी जाति कभी धर्म, कभी तुष्टिकरण के नाम पर बार-बार बांट रहे है।

गांधी जी ने देश से वादा किया था कि उनके लाश पर देश बटेगा। गांधी जी ने वादा तोड़ा, सभी से किया वादा तोड़ा। इसलिये उनकी असली सज़ा होती की वे अगले 20 साल और ज़िंदा रहकर अपने चेलों द्वारा भारत माता का चीरहरण होते देखते। और यही उनके लिए असली श्रद्धांजलि होती।
इति

Loading

Pradeep Shanker

3 Comments

  1. Leave Alone Gandhi ji, Nobody in Rest of World has figured out correctly, The Danger of GAJWA-E-WORLD !

    GAJWA-E-HIND was any way long cherished Dream ! DEMOCRACY is manipulated to HILT to get there !

  2. Gandhiji is a distant figure from history for today’s disconnected Indian Nation.

    Mr.MKG had borrowed heavily from #BhagwadGita to become that era’s Alexa.

    So,let today’s national heroes echo #BhagwanSriKrishna to rewrite Bharatvarsh ki Garimabhari daastaan.

    Outgrow hatred.

    Be one!
    I N D I A

  3. Gandhiji is a distant figure from history for today’s disconnected Indian Nation.
    Mr.MKG had borrowed heavily from #BhagwadGita to become that era’s Alexa. So,let today’s national heroes echo #BhagwanSriKrishna to rewrite Bharatvarsh ki Garimabhari daastaan.
    Outgrow hatred.
    Be One. I N D I A

Comments are closed.